मई 20, 2025 10:32 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से हैदराबाद में पुनर्विकसित बेगमपेट रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बृहस्‍पतिवार को हैदराबाद में पुर्नविकसित बेगमपेट रेलवे स्‍टेशन का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन करेंगे। यह भारत में 103 अमृत भारत स्‍टेशनों के उद्घाटन का हिस्‍सा है। तेलंगाना में करीम नगर और वारंगल स्‍टेशनों को भी जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

 

बेगमपेट रेलवे स्‍टेशन को आधुनिक परिवहन केन्‍द्र के रूप में पुर्नविकसित किया गया है, जिसमें अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत तेलंगाना की समृद्ध विरासत को दर्शाया गया है। इस पर 26 करोड़ 55 लाख रुपए की अनुमानित लागत आई है।