प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने इस मुलाकात को सुखद बताया। उन्होंने कहा कि श्री शिनावात्रा को शासन और नीति निर्माण से संबंधित मामलों में व्यापक अनुभव रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री शिनावात्रा भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनके मधुर संबंध थे। श्री मोदी ने कहा कि श्री शिनावात्रा के साथ बातचीत में दोनों देशों के बीच सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई।