मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 20, 2025 12:20 अपराह्न

printer

पारसी नववर्ष का त्योहार आज, इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

पारसी नववर्ष का त्यौहार – नवरोज़ आज मनाया जा रहा है। शांति और समृद्धि का प्रतीक के यह त्यौहार पारसी समुदाय का सबसे प्रमुख त्यौहार है। उत्सवों के अलावा, नवरोज़ पश्चाताप का दिन भी है। यह दिन मन को शुद्ध करने तथा प्रेम और शांति के साथ नया साल शुरू करने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर पारसी पारंपरिक कपड़े पहनते हैं और अग्नि मंदिर जाते हैं जिसे ‘अगियारी’ के नाम से भी जाना जाता है।

 

पारसी इस त्यौहार को एक दूसरे से मिलने-जुलने और स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का आनंद लेने के,  अवसर के रूप में देखते हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारसी नववर्ष नवरोज़ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि यह विशेष दिन सभी के लिए ढेर सारी खुशियाँ, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। उन्होंने यह भी कामना की कि आने वाला यह वर्ष सफलता और प्रगति से भरा हो और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों।