मार्च 19, 2025 9:48 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स से भेंट की।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने श्री गेट्स के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

श्री गेट्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में क‍हा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के विकास, वर्ष 2047 तक विकसित भारत के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, यांत्रिक मेधा और अन्य क्षेत्रों में प्रगति के बारे में चर्चा की।