प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में सिविल सेवा कॉलेज और क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। ये परियोजनाएं भारत की सहायता से बनाई गई हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत, गतिशील और द्विपक्षीय संबंध हैं और प्रधानमंत्री मोदी का दौरा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और इस रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी।
Site Admin | मार्च 10, 2025 6:35 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को मॉरीशस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे