प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को हर मौसम में पर्यटन का केंद्र बनाने पर जोर दिया है। आज उत्तरकाशी के हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को राज्य के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अब उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ-सीजन नहीं रहेगा, बल्कि सालभर पर्यटन का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने इसे राज्य के विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है, और राज्य की प्रगति के नए रास्ते खुल चुके हैं। उन्होंने सर्दियों में होटल और होमस्टे खाली रहने से पैदा होने वाले आर्थिक असंतुलन की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि इसी मौसम में उत्तराखंड की असली खूबसूरती देखने को मिलती है। उन्होंने 365 दिन पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे पर्यटकों को उत्तराखंड की दिव्य अनुभूति मिलेगी और पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी।
श्री मोदी ने चारधाम सड़क मार्ग, रेलवे, हवाई सेवाओं और रोपवे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड रोपवे, यात्रा को और अधिक सुगम बना देंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि 1962 में विस्थापित जादूंग और नेलांग गांवों को फिर से बसाया जा रहा है और वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत बॉर्डर गांवों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है।