मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 2:15 अपराह्न

printer

यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष ने कहा- भारत और यूरोपीय संघ इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे देंगे

भारत दौरे पर आई यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और वह इस वर्ष इसे पूरा करने पर सहमत हुए हैं। सुश्री लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौता दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा व्‍यापार समझौता होगा। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के पास भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर को जीवंत बनाने का ऐतिहासिक अवसर है। सुश्री डेर लेयेन ने कहा कि यूरोप सुरक्षा और रक्षा के लिए बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।