मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 8:19 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की उन्नीसवीं किस्त जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की उन्नीसवीं किस्त जारी की। योजना के नौ करोड़ अस्सी लाख लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे बाईस हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि जारी की गई। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते एक दशक में केन्द्र की एनडीए सरकार ने किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया है।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। दुर्ग जिले के अंजोरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के किसान उपस्थित हुए। इन किसानों ने किसान सम्मान निधि के तहत किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार देश के सभी किसानों को हर साल छह हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला