प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की उन्नीसवीं किस्त की राशि जारी करेंगे। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इसके तहत नौ करोड़ अस्सी लाख से अधिक किसानों के बैंक खाते में बाईस हजार सात सौ करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी। बिहार के छिहत्तर लाख से अधिक किसानों के बैंक खाते में उन्नीसवीं किस्त की राशि के रूप में एक हजार छह सौ करोड़ रूपये हस्तांतरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस दिन को किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भूमिधारक किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत देश के ग्यारह करोड़ से अधिक किसान परिवारों को अब तक तीन दशमलव चार-छह लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। देश भर के सात सौ इकतीस कृषि विज्ञान केंद्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लगभग ढाई करोड़ किसान कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इधर, हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री भागलपुर हवाईअड्डा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री भागलपुर में किसान सम्मान निधि की सहायता राशि जारी करने के अलावा वे सात सौ बीस करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री बरौनी में लगभग एक सौ तेरह करोड़ की लागत से बने दूध प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा श्री मोदी पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत नव निर्मित स्वदेशी नस्ल के पशुओं के किस्म को विकसित करने के लिए एक सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नव दोहरीकृत नवादा वारिसलीगंज तिलैया रेलखंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।