प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा-हर्षिल का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान प्रदेश के जिलों की एक उच्च स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। यह जानकारी देते हुए चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से राज्य के सभी पर्यटक स्थलों का बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों, तहसीलों और ब्लॉकों में लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Site Admin | फ़रवरी 23, 2025 1:34 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान उच्च स्तरीय प्रदर्शनी का किया जाएगा आयोजन