उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी में जनकताल ट्रेक और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास ट्रैक का शिलान्यास करेंगे। इन दोनों ट्रेक के शुरू होने से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बंद इस घाटी में पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे।
वहीं इसे लद्दाख की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत-चीन युद्ध के बाद उत्तरकाशी की नेलांग, जादूंग और सोनम घाटियां सैन्य छावनी में तब्दील हो गई थीं, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी।
उत्तरकाशी के जिला अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत जादूंग और नेलांग गांवों को फिर से बसाने के लिए होम स्टे निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पर्यटन भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।