प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने पर जोर दिया। फिट इंडिया के महत्व पर नीरज चोपड़ा के लेख के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि यह एक ज्ञानवर्धक और प्रेरक लेख है, जो मोटापे से लड़ने और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है।