उत्तरकाशी जिले के मुखबा और हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अपर जिलाधिकारी प्यारे लाल शाह ने आज हर्षिल में होटल व्यवसायियों और होम स्टे संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस महीने शीतकालीन यात्रा में श्री मोदी के प्रस्तावित भ्रमण से पर्यटन और तीर्थाटन के लिए हर्षिल घाटी को एक नई पहचान मिलेगी।
बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।