प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाएंगे। इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाये हैं।
पिछले वर्ष 13 दिसम्बर को प्रयागराज की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने जनता के लिए संपर्क, जनसुविधाओं और अन्य सेवाओं में सुधार से संबंधित पांच हजार पांच सौ करोड़ की एक सौ 67 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।