प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्री मोदी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक, पुलिस ने रूट प्लान तय कर लिया है और रूट प्लान को लेकर पुलिस अलर्ट है।
इस बीच, भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई मेहमान देहरादून पहुंच चुके हैं। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी गुणवत्ता विश्वस्तरीय मानी जाती है। सभी आयोजनों के लिए उपकरण इंस्टॉल किए जा चुके है। प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और राज्य सरकार ने इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह आयोजन राज्य के लिए खेलों के क्षेत्र में एक स्वर्णिम अध्याय साबित होगा। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी तक होने वाला यह ऐतिहासिक आयोजन प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा और सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करेगा।