उत्तराखंड में देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित विभिन्न अतिथियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए समारोह और राष्ट्रीय खेलों के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान आयोजन स्थलों पर 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।