मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 8:57 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति कर रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका रही है: उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति कर रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका रही है। श्री धनखड ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है और अब यह तेजी से उद्यम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आज श्री धनखड ने यह बात कही। महाकुंभ की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है कि प्रयागराज में इतने बड़े आयोजन को इतने व्यवस्थित तरीके से कैसे आयोजित किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दृढ़ संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने राज्य में अपराध में आई कमी की सराहना करते हुए कहा कि इससे व्यापार करने में आसानी में उल्लेखनीय उछाल आया है।

इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। राज्‍य में आज से 26 जनवरी तक चलने वाला यह भव्य आयोजन समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और आर्थिक सशक्तीकरण में प्रगति को दर्शाता है।