प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर० के० सुधांशु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिये जिलाधिकारियों और शासन से तैनात किये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आयोजन स्थल की सुरक्षा और, तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों से संबंधित प्रत्येक जिले में सभी तैयारियां समय से पूरा करने और खेलों के प्रचार-प्रसार के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में राष्ट्रीय खेलों के लिये कार्यरत विभिन्न एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी संबंधित जिलों में होटल व खान-पान और परिवहन की व्यवस्था को जल्द पूरा कर नोडल अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे।
Site Admin | जनवरी 17, 2025 1:07 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज