सितम्बर 21, 2023 8:13 पूर्वाह्न | अनुराग-महिला बिल

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधेयक के समर्थन में मतदान करने के लिए संसद सदस्यों का आभार व्‍यक्‍त किया

लोकसभा ने महिला आरक्षण विधेयक 454 वोटों से पारित कर दिया है। यह विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अभूतपूर्व समर्थन से 128 वां संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। सोशल म‍ीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा।

लोकसभा में विधेयक पारित होने पर खुशी व्‍यक्‍त करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अधिनियम के पक्ष में मतदान करने वाले सांसदों को धन्यवाद दिया।