मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 16, 2025 2:10 अपराह्न

printer

भारत दौरे पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने कहा- दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की नई राह पर हैं

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्‍ट्रपति भवन में सिंगापुर के राष्‍ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम का आधिकारिक स्‍वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी उपस्थित थे।

 

मीडिया को संबोधित करते हुए सिंगापुर के राष्‍ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने कहा कि भारत और सिंगापुर डिजिटल क्षेत्र में नई संभावनाओं की खोज कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष सितंबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान घोषित एक व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए संबंधों को प्रगाढ़ करने के साथ-साथ, सिंगापुर भारत के साथ अब नई संभावनाओं की खोज कर रहा है। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी, सेमीकंडक्‍टर में सहयोग, विनिर्माण और औद्योगिक पार्कों और नए उद्योगों में कौशल उन्‍नयन की खोज जैसी नई पहलों की संभावनाओं का पता लगा रहे हैं।

 

राष्‍ट्रपति थर्मन ने कहा कि व्‍यवसाय, रक्षा और कौशल में दोनों देशों के संबंध कई वर्षों से सक्रिय रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि भारत 1965 में सिंगापुर की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले पहले कुछ देशों में से एक था। तब से दोनों देशों के बीच के संबंध सुदृढ़ हुए हैं।

 

श्री शनमुगरत्नम ने महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट भी गए।

 

राष्‍ट्रपति थर्मन आज शाम राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ विचार विमर्श करेंगे। राष्‍ट्रपति मुर्मु उनके सम्‍मान में भोज की मेजबानी करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी सिंगापुर के राष्‍ट्रपति के साथ मुलाकात करेंगे।

 

राष्‍ट्रपति थर्मन कल से इस महीने की 18 तारीख तक ओडिशा की यात्रा पर रहेंगे।