मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 15, 2025 11:13 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर देश के साहसी सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस पर देश के साहसी सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार विभिन्न सुधारों और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करके सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सेना देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय सेना दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता प्रदान करने में सेना की प्रमुख भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के नागरिक हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले बहादुरों के बलिदान को याद करते हैं।