प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह रक्षा निर्माण और समुद्री सुरक्षा में भारत के वैश्विक नेता बनने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
पी-15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का जहाज आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसकों में से एक है। पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज आईएनएस नीलगिरि भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें उन्नत विशेषताएं शामिल हैं जबकि आईएनएस वाघशीर पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करता है।
इस यात्रा के दौरान श्री मोदी नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। नौ एकड़ में फैले इस परिसर में एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, संग्रहालय और सभागार, चिकित्सा केंद्र आदि शामिल हैं।