मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 9:53 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे औपचारिक उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी आज शाम भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे । वहां से राजभवन तक विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक लोक नृत्यों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेने के लिए कल शाम भुवनेश्वर पहुंचेगीं। राष्ट्रपति प्रवासी भारतीयों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगी। तीन दिवसीय सम्मेलन आज सुबह युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ, जिसमें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और अन्य गणमान्य शामिल हुए।