मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 8:16 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्स की आधारशिला रखेंगे। पटना के बाद यह राज्‍य का दूसरा एम्‍स होगा। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि यह उत्तर बिहार के लिए बड़ा वरदान साबित होगा।

 

    प्रधानमंत्री इस अवसर पर कई रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दरभंगा से प्रधानमंत्री 523 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए झंझारपुर-लौकहा रेल खंड के लोकार्पण सहित कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

 

प्रधानमंत्री शिशो हॉल्ट-काकरघाटी दरभंगा बाइपास रेल लाइन, कुमारबाग-चनपटिया-साथी रेल खंड और पश्चिम चंपारण में हरिनगर-भैरोगंज रेल खंड का शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी 224 करोड रुपये की लागत वाली सोन नगर बाईपास रेल लाइन की आधारशिला भी रखेंगे।