प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवम्बर को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शिलान्यास स्थल का दौरा किया। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री सत्रह सौ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे। एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को घर-घर न्योता दिया जा रहा है। जिसे लेकर मिथिलांचलवासियों में उत्साह है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सुरक्षा के चुस्त-दुरूस्त प्रबंधन को सुनिश्चित करने में लगा है। एम्स का निर्माण शोभन बाईपास के पास हो रहा है।
Site Admin | नवम्बर 11, 2024 1:30 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवम्बर को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे
