मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 1:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ आग्रहों को राज्य सरकार विकास का आधार बनाएगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

राज्य सरकार प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर राज्य की जनता और प्रदेश में आने वाले पर्यटकों से किए गए नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी। राज्य स्थापना दिवस पर अपने संदेश में श्री मोदी ने  राज्य की बोली-भाषा का संरक्षण करने के साथ ही पलायन को लेकर चिंता जाहिर की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार बोली भाषाओं के संरक्षण के लिए पहले ही क्षेत्रीय बोली की फिल्मों के निर्माण पर विशेष प्रोत्साहन दे रही है। लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न मेलों को सहायता प्रदान कर रही है। इगास और हरेला पर्व अब धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में पलायन को रोकने और पर्यटन का मजबूत करने के लिए होम स्टे में पारंपरिक शैली के घरों को बढ़ावा दिया जा रहा है। श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक जल की स्वच्छता और शुद्धता बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री की अपील के क्रम में सरकार व्यापक अभियान शुरू करेगी। इसके लिए उत्तराखंड के धारे, नौलों और छोटी नदियों का विशेष तौर पर संरक्षण किया जाएगा।