प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मौलाना आज़ाद को ज्ञान के प्रकाश और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। श्री मोदी ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एक गहन विचारक और सफल लेखक भी थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विकसित और सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण से प्रेरित है।