प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान-एम्स में उत्तर प्रदेश के रायबरेली, गोरखपुर और मेरठ एम्स सहित देश को 12 हजार 850 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाली कई स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात दी।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली देश के 11 स्वास्थ्य संस्थानों में ड्रोन सेवाओं का शुभारंभ किया। इसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित एम्स संस्थान, लखनऊ में आयुष उत्कृष्टता केंद्र और मेरठ में 150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बिस्तरों वाले स्टाफयुक्त ईएसआई अस्पताल भी षामिल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद मेरठ से वर्चुअली इस समारोह में षामिल हुए। श्री योगी ने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य के प्रत्येक क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। आज हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। 1947 से 2017 तक यूपी में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे, आज यूपी में 64 जनपद में मेडिकल कॉलेज बन चुका है या बन रहा है।