सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को घर-घर पहुंचाया है।
डॉ. मुरुगन ने आज भोपाल में नगर निगम के सहयोग से पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘वार्तालाप: स्वच्छता का एक दशक, स्वच्छ भोपाल के लिए विशेष पहल’ को संबोधित किया।
कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण और पत्र सूचना कार्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशांत पाठराबे भी शामिल हुए।
सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बनाने के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी दी। मेयर मालती राय ने स्वच्छता में आम लोगों द्वारा की जा रही पहल का जिक्र किया और उनके सहयोग की सराहना की।