प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शंकरा नेत्र चिकित्सालाय का भी उद्घाटन किया। वाराणसी का यह अस्पताल देश में शंकर नेत्रालय का 14वां अस्पताल है, जो हर वर्श सबसे गरीब मरीजों की 30,000 से अधिक सर्जरी करने में सक्षम है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा । यह नेत्र चिकित्सालय न केवल बुजुर्गों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि बच्चों के लिए भी नेत्र चिकित्सा में वरदान साबित होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में काफी बदलाव आया है और विशेषकर काशी अब न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे देश के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा उनकी सरकार अगले पांच वर्षों में 75 हजार और मेडिकल सीटें जोड़ने जा रही है।
इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांची कामकोटि पीठम तमिलनाडु के जगदगुरु श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती भी मौजूद रहे।