प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के धौलपुर में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्री मोदी ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।