प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को उनके स्थापना दिवस पर बधाई दी है। सोशल मीडिया एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र हमारे देश की सुरक्षा में उनके अटूट समर्पण, साहस और दृढ़ संकल्प के लिए सभी एनएसजी कर्मियों को सलाम करता है। श्री मोदी ने कहा कि खतरों से राष्ट्र की रक्षा करने के लिए एनएसजी की प्रतिबद्धता सराहनीय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि एनएसजी सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा के आदर्श वाक्य पर खरा उतर रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसजी ने त्वरित प्रतिक्रिया, सामरिक आश्चर्य, गुप्त संचालन और त्रुटिहीन सटीकता में उल्लेखनीय विशेषज्ञता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को लगातार मजबूत किया है। मंत्री ने एनएसजी के उन बहादुर जवानों को भी सलाम किया जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।