प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन पीडितो को हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटी हुई है।
श्री मोदी ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी।।