अक्टूबर 7, 2024 8:23 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है: पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। अल्मोड़ा, चंपावत और देहरादून में साइंस सेंटर, हल्द्वानी में एस्ट्रो पार्क और खेल विश्वविद्यालय के निर्माण सहित कई ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है। समान नागरिक संहिता पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही यू.सी.सी. लागू किया जाएगा।