अक्टूबर 4, 2024 8:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों के दौरान 5 लाख 43 हजार 600 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किए गए: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों के दौरान 5 लाख 43 हजार 600 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किए गए।

वह आज गांधीनगर में एक सार्वजनिक समारोह में बोल रहे थे। श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए भारत को नशा मुक्त राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में सरकार द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्‍होंने आज गांधीनगर में कई जन केंद्रित परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें उनके पैतृक स्थान मनसा में एक अस्पताल भी शामिल है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला