मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 6:49 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में 83 हजार 300 करोड़ की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के हजारीबाग में 83 हजार 300 करोड़ की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ और प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत आने वाले कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चालीस एकलव्य विद्यालयों का लोकार्पण किया और पच्चीस एकलव्घ्य विद्यालयों की आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के जनजातीय समुदाय को विकसित और सशक्त किए बिना विकसित भारत का सपना पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से पांच करोड़ से ज्यादा आदिवासी लोगों को फायदा होगा।