मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2024 1:54 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में 11 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 11 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। वे जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे। इस पर लगभग 1,810 करोड़ रुपये की लागत आई है।

 

प्रधानमंत्री लगभग 2,955 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुणे मेट्रो के पहले चरण के स्वारगेट-काटराज विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। लगभग 5.46 किलोमीटर का यह दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से भूमिगत है और इसमें तीन स्टेशन हैं। ये हैं- मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज।

 

श्री मोदी केंद्र सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ की विशाल परिवर्तनकारी परियोजना, बिडकीन औद्योगिक क्षेत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह छत्रपति संभाजीनगर से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित इस परियोजना से मराठवाड़ा क्षेत्र के एक वाइब्रेंट आर्थिक केंद्र के रूप में उभरने की अपार संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार ने तीन चरणों में विकास के लिए 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।

 

प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे जिससे सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए कनेक्टिविटी अधिक सुलभ हो जाएगी। सोलापुर में मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग चार लाख दस हजार यात्रियों की सुविधा के लिए नया रूप दिया गया है। श्री मोदी भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे।