भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक के साथ साथ दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ियों को पैरालिंपिक के लिए बढ़ावा दिया है। आज पटना में दिव्यांग खिलाड़ियों को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सम्मानित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल को विशेष महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले खेल के लिए बजट एक हजार करोड़ रुपये था इसे बढाकर 3342 करोड़ रुपये किया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेषता है कि वे व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ियों से मिलते हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत देश में 34 प्रकार के खेलों के लिए प्रशिक्षण के लिए एक हजार केंद्र खोले गये हैं । देश में सत्रह हजार खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। समारोह में 20 चर्चित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।