भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड के हज़ारीबाग़ में परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी की समीक्षा के बाद राज्य सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में पार्टी घोषणापत्र जारी करेगी।