मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 10:21 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूएन महासभा के दौरान नेपाल, कुवैत और फ़िलिस्तीन के नेताओं से बैठकें की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका की यात्रा के दूसरे दिन, न्यूयॉर्क में उनासीवीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर, नेपाल के प्रधानमंत्री, कुवैत के युवराज और फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।
श्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के पी शर्मा ओली के साथ बैठक में भारत और नेपाल के बीच अनुठे और करीबी द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी और जलविद्युत क्षेत्र में सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्‍य बनने पर नेपाल को बधाई दी। नेपाल इस संगठन का 101वां सदस्‍य है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के युवराज शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा से भी मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री की कुवैत के युवराज के साथ यह पहली बैठक थी। श्री मोदी ने बताया कि भारत कुवैत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं में एक-दूसरे का समर्थन करने पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारतीय समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने के लिए युवराज को धन्यवाद दिया। कुवैत में भारत का सबसे बड़ा प्रवासी समूह है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत में गजा में मानवीय संकट और क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्‍होंने मानवीय सहायता सहित फिलिस्तीन के लोगों के प्रति भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इज़राइल और फिलिस्तीन का युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और बातचीत तथा कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि केवल आपसी बातचीत से ही क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता आ सकती है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला