मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 6:47 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य ढांचे का बेहतर विकास हुआ: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य ढांचे का बेहतर विकास हुआ है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य के प्रति वचनबद्धता के अनुसार सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की, जो विश्‍व में सबसे बड़ी पूर्ण वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गर्भाशय के कैंसर की जल्द पहचान और उपचार के लिए राष्ट्रव्यापी गर्भाशय कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम भी चला रही है। श्री नड्डा ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कार्यक्रम का उद्देश्‍य देश भर में सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की उपलब्धता बढ़ाना है।