प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कैंसर रोगियों के इलाज के प्रयोजन से हिंदी-प्रशांत देशों को टीका उपलब्ध कराने के लिए भारत 4 करोड़ टीके उपलब्ध कराएगा। श्री मोदी ने यह बात कल कैंसर नियंत्रण से जुड़े एक कार्यक्रम में कही। श्री मोदी ने क्वाड सम्मेलन से इतर, इस आयोजन के लिए राष्ट्रपति जो. बाइडेन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस आयोजन से पता चलता है कि क्वाड देश सस्ता और स्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी क्वाड देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को टीके उपलब्ध कराए थे।
श्री मोदी ने कहा कि परस्पर सहयोग से कैंसर का बेहतर तरीक़े से मुक़ाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए एक सस्ता जांच कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत की स्वास्थ्य बीमा योजना दुनिया में सबसे बड़ी है और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष केंद्र खोले गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सर्वाइकल कैंसर के लिए अपनी दवा विकसित की है और यांत्रिक बुद्धिमत्ता की मदद से इलाज के नए प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करना चाहता है। उन्होंने एक धरा, एक परिवार के प्रति भारत के संकल्प को दोहराया और 75 लाख डॉलर कीमत के किट उपलब्ध कराने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत रेडियोथेरेपी और क्षमता निर्माण में भी सहयोग करेगा। श्री मोदी ने मानवीय दृष्टिकोण के लिए क्वाड देशों की प्रशंसा की।