प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। साथ ही सरकार ने तीन लाख करोड़ रूपए की परियोजनाओं की घोषणा की है। सरकार ने पिछले दस वर्षों में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। सरकार ने कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा का समय घटाने के लिए 30 हजार 700 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। भर्ती में पारदर्शिता के लिए सरकार ने लोक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम लागू किया है।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 11:24 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में दी गई 15 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं को स्वीकृति