मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 12:50 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर यूपी के मुख्यमंत्री ने किया हवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में हवन कर प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। साथ ही मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वाराणसी में रक्तदान शिविर और लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघर्षों से बढ़कर अपना मार्ग बनाया, राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण और ईमानदारी उनके जीवन का हिस्सा है। यही वजह है कि पिछले 10 वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है। इसी क्रम में प्रदेष भर में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी गई।