सितम्बर 17, 2024 10:18 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में किया हवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में हवन कर प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। साथ ही मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया।

साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नमो प्लॉगथॉन और स्वच्छता वॉलिंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघर्षों से बढ़कर अपना मार्ग बनाया, राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण और ईमानदारी उनके जीवन का हिस्सा है। यही वजह है कि पिछले 10 वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला