मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 6:59 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किश्त जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किश्त जारी की है। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में दो हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में ऑनलाईन ट्रांसफर की। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस मौके पर तेईस हजार से अधिक शहरी परिवारों को उनके मकानों की चाबी, पूर्णता प्रमाण पत्र और पूजन सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य रहा है।

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासहीन परिवारों के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में बत्तीस लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से लगभग तीस फीसदी आवास छत्तीसगढ़ को मिले हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला