प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के सेक्टर-एक मेट्रो स्टेशन से अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही श्री मोदी ने प्रधानमंत्री अहमदाबाद और भुज के बीच देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत तीस हजार से अधिक घरों को स्वीकृति प्रदान कर इसके लिए पहली किस्त भी जारी की।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन दोनों ओर से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन बीस सितंबर से नियमित रूप से किया जाएगा। इस ट्रेन में सोलह कोच शामिल हैं। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रेल मंडल प्रबंधक संजीव कुमार