प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से नागपुर और सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। ट्रेन की नियमित सेवाएं आगामी गुरुवार से शुरू होंगी। ट्रेन नागपुर और सिकंदराबाद के बीच पांच सौ 85 किलोमीटर की दूरी सात घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसमें दो एक्जीक्यूटिव क्लास कोच और 18 चेयर कार कोच हैं, जिनमें कुल 14 सौ 40 यात्री बैठ सकेंगे। यह ट्रेन नागपुर से बल्हारशाह होते हुए सिकंदराबाद तक दिन के समय यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। ट्रेन संख्या 20101 नागपुर-सिकंदराबाद सुबह 5 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20102 सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, रामागुंडम और काजीपेट रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी।