प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से झारखण्ड, गुजरात और ओडिशा की तीन दिन की यात्रा पर जाएंगे। श्री मोदी कल झारखंड जाएंगे और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन सहित छह वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे 660 करोड़ रूपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। वे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे और सेक्शन वन मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सवारी करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद में आठ हजार करोड़ रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 17 सितम्बर को ओडिशा जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। श्री मोदी भुवनेश्वर में तीन हजार आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोकार्पण करेंगे।