सितम्बर 14, 2024 8:32 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को झारखंड के जमशेदपुर में वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झारखंड के जमशेदपुर में छह वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को टाटानगर रेलवे स्‍टेशन पर समारोह के दौरान रवाना किया जाएगा। ये रेलगाड़ियां झारखंड को अन्‍य राज्‍यों से जोडेंगी। ये गाड़ियां रेलवे नेटवर्क में जारी आधुनिकीकरण और सम्पर्क बढ़ाने की दिशा में सरकार का प्रयास है।

 

इसके अलावा, झारखंड में कई रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करने से जुड़े कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज शाम टाटानगर रेलवे स्‍टेशन का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कल जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा से पहले, प्रधानमंत्री वोल्‍टास गोलचक्‍कर से गोपाल मैदान तक डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड-शो भी करेंगे।